प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण सहेजने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। अभियान अंतर्गत #पौधारोपण एवं #बीजारोपण कार्यक्रमों में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणजनों के सहयोग से बुरहानपुर पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर हो रहा है।
बुरहानपुर जिले को हराभरा बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्राम असीर के मोतीमहल रोड़ के पास स्थित पहाड़ी पर पलाश के बीज रोपित किये गये। बीजारोपण कार्यक्रम में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा ग्रामीणजनों द्वारा श्रमदान किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिलेवासियों को #पर्यावरण_संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment