निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु अर्चना चिटनिस ने अधिकरियों और किसानों-ग्रामीणों के साथ किया निरीक्षण, ईच्छापुर में अंडरब्रिज होगा निर्माण.…

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ईच्छापुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग के बाद आवागमन में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया। ग्राम के समीप मौका स्थल का अधिकारियों, ग्रामीणों एवं किसानों के साथ निरीक्षण कर यहां अंडरब्रिज निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। प्रस्ताव बनकर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा साढ़े 7 मीटर बाय साढ़े 5 मीटर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत लगभग 3 करोड़ रूपए होगी। विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है, अतिशीघ्र स्वीकृति दिलाई जाएगी।
दापोरा के समीप होगा फोरलेन तक पहुंच मार्ग का निर्माण
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अधिकारियों, ग्रामीणों और किसानों के साथ ग्राम दापोरा के समीप भी उक्त फोरलेन निर्माणाधीन मार्ग से किसानों-ग्रामीणों की आवागमन को लेकर आ रही परेशानियों के समाधान के लिए मौका स्थल निरीक्षण किया। कृषकों एवं ग्रामीणों की आगवामन में तत्काल सुविधा सहायता हेतु मोट्रेबल सड़क का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही यह पक्का मार्ग निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए निर्देश प्रदान किए। जिससे किसान अपने खेतों तक सुविधा से आवागमन कर सके।
इस दौरान शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, गणेश महाजन, सोनाजी पवार, राजू पाटिल, अमोल पाटिल, स्वप्निल पाटिल, संदीप पाटिल, दशरथ चौहान, अप्पा माली, मयूर पाटिल, पवन पवार, विवेकानंद पवार, संतोष चौहान, वामन माली, संजय चौधरी, सुधाकर चौधरी, योगेश पवार, दुर्गेश पवार, किशोर निंभारकर, सुभाष हवेलीवाले, वामन पवार, कृष्णकांत तायड़े एवं विजय चौधरी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment