खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है।
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा जिले के नेपानगर तहसील के ग्राम नवरा में नायब तहसीलदार ईगु सिंह गनावा द्वारा खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण एवं जांच की ।
वहीं अनियमित पाए जाने पर सूचना पत्र जारी कर नमूने लेने की करवाई भी की जा रही है।
इसी कड़ी में विभाग द्वारा शुक्रवार को ग्राम नवरा स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 13 कीट नाशक बोतल व 6 खेती की बीजवाई के पैकेट एक्सपायर मिलने पर उन्हें मौके पर ही जब्त किया गया।
इसी कड़ी में ग्राम नावरा में सार्थक एग्रो एजेंसी पर एक्सपायर मिलने पर जब्त किया एवं नवरा के बुरहानपुर कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड दुकान पर 12बैग एक्सपायर मिलने पर कार्यवाहीं की और माल को जब्त किया गया।
Comments
Post a Comment