प्रदेश पत्रिका :- जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में #समय_सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन, पीएम आवास, स्वरोजगार योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-केवायसी, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पौधारोपण, पीएम विश्वकर्मा योजना, राजस्व वसूली, जन-जल योजना, न्यायालय प्रकरण, जुर्माना वारंट वसूली, राशन वितरण, ई-ऑफिस, सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि प्रति सप्ताह की प्रगति से अवगत करायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वही पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों का मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिये गये।
समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि, वाहनों एवं पेट्रोल पंपों की जांच की जायें तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि, स्कूल वाहनों की जानकारी हर माह उपलब्ध करायी जाये। इसी श्रृंखला में पुस्तक वितरण, अतिक्रमण, वन पट्टे का निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिये गये। बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत निर्धारित तिथिवार शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र आदि शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु कहा गया। सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कार्य करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, एसडीएम बुरहानपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment