
प्राथमिक शाला की बालिकाओं से निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें निबंध कैसा लिखे, पाठ पढ़ाया। साथ ही 2 व 5 का पहाड़ा पूछा तो अगली कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से कविता पाठ पर चर्चा की। उन्हें रविन्द्रनाथ टैगोर की कविता ‘‘देश की माटी-देश का जल‘‘ का स्मरण कराकर सामूहिक वाचन कराया। विद्यालय में कमियों-सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों और शिक्षकों से जानकारी ली।
श्रीमती चिटनिस ने विधायक निधि से स्वीकृत किए गए 10 लाख रूपए की लागत की विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल और आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण कर भूमि आवंटन हेतु तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्कूल में स्वच्छता को लेकर श्रीमती चिटनिस ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधितों को तत्काल साफ-सफाई और अन्य सुविधाओें को सुचारू बनाने के लिए जिला शिक्षाधिकारियों और प्राचार्य से विस्तृत जानकारियां एक सप्ताह में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सिंधीबस्ती, गुरूनानक वार्ड, लक्ष्मीनगर, ब्रम्हशक्ति नगर, गुरूगोविंदसिंह नगर के नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसको लेकर नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित करते हुए शिक्षा विभाग को 2015 पूर्व इस विद्यालय के संबंध में अमर शहीद हेमू कॉलानी के नाम पर विद्यालय के नामकरण की गई कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए।
शनवारा में निर्माणाधीन नाला और सड़क का किया निरीक्षण
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ शनवारा चौराहे स्थित हरीरपुरा वार्ड में निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य की प्रगती, अधूरे कार्य और सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। श्रीमती चिटनिस ने आराध्य देव श्री गोगादेव जयंती के पूर्व 15 अगस्त 2025 तक आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु स्थानीय नागरिकों एवं नगर निगम अधिकारियों में सामजंस्य स्थापित कराया। साथ ही मार्ग पर अस्थाई रूप से कीचड़ से मुक्ति हेतु मुरम बिछाने के लिए निर्देश दिए।

Comments
Post a Comment