सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम एवं राहवीर योजना के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित रही।
प्रदेश पत्रिका :- सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम एवं राहवीर योजना के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विभागीय प्रमुखों को योजना के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किये। बैठक में एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्रीमति सपना जैन सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
विदित है कि, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम अंतर्गत पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों की महती भूमिका है। इस योजना के क्रियान्वयन की शासन स्तर से नियमित समीक्षा भी की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि, प्रशिक्षण देकर योजना के बारे में जानकारी दी जाये एवं शासन के निर्देशों का पालन किया जाये। नागरिकों को इस योजना के बारे में बताया जाये इस हेतु जन जागरूकता लाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने पुलिस वेरिफिकेशन सहित जागरूकता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। योजना के तहत संबंधित शिकायतों के निराकरण के संबंध में भी कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment