कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी का बंद का आव्हान।
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी आंदोलन करेंगे। उन्होंने मंगलवार 15 जुलाई को बुरहानपुर बंद का आव्हान किया है।
रघुवंशी ने कहा शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद से बिजली के बिल बढ़े हुए आ रहे हैं। जिनका बिल 200 रु. आता था, वह 1500 और 2000 रु. पर पहुंच गया है। यह शहर बुनकर और गरीब बाहुल नगर है। ऐसे में यहां पर सरकार को मनमानी नहीं करना चाहिए। जलार्वधन योजना के नाम पर करोड़ों रु. निगम ने खर्च किए लेकिन लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। जबकि शहर को आरओ का पानी पिलाने की बात कही थी। कई वाडों की सड़कों की स्थिति खराब है। मूलभूत सुविधाओं से ही लोग जूझ रहे हैं। जबकि भाजपा की गली से दिल्ली तक की सरकार है। बावजूद इसके लोग परेशान हो रहे हैं। इ सबका हम विरोध करेंगे। रघुवंशी ने कहा बुरहानपुर की जनता से निवेदन है कि आपकी अपनी लड़ाई और हमारी अपनी समस्याओं के लिए बुरहानपुर बंद करनके सोई हुई सरकार को जगाने का काम करें, सभी शहरवासियों से निवेदन है कि अपने संस्थान बंद कर सहयोग करें।
कांग्रेस का पार्षद दल भी आएगा साथ।
अजय रघुवंशी के बंद के आव्हान में कांग्रेस का पार्षद दल भी साथ आएगा। शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पार्षद पहले भी रघुवंशी के साथ आंदोलन कर चुके हैं, अब मंगलवार को बंद के आव्हान में कांग्रेस का पार्षद दल पूरी क्षमता से साथ रहेगा।
Comments
Post a Comment