प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर के सीके ग्रीन कॉलोनी,सीके ग्रेंड कॉलोनी,शिव कॉलोनी,नागझिरी,सिंधी पुरा गेट,महाजनापेठ,वल्लभ नगर,माहेश्वरी भवन एरिया,गुलाबगंज लालबाग क्षेत्र के रहवासियों ने आज 5जुलाई 2025 (शनिवार) को लगभग 400 गरमा गरम ताज़ा रोटीया एकत्रित की है,
श्री शिवाय नमोस्तुभमः मन्त्र उच्चारण के साथ महिलाओ ने गरमा गरम रोटी अपने अपने सुविधा जनक स्थान पर एकत्रित की है.
संजयसिंह शिन्दे द्वारा संचालित रोटी बैंक की यह अनूठी पहल सफल हुई. जैसा की आपको ज्ञात है, विगत छह वर्षो से रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा अकेले जीवन जीनेवाले गरीब बुजुर्गों को उनके घर जाकर रोज ताज़ा भोजन टिफ़िन मे भरकर पंहुचाया जा रहा है. यह निशुल्क भोजन सेवा निरंतर आज भी जारी है. शिन्दे ने शहर के नागरिकों से अपील की है की आप भी इस परमार्थिक कार्य मे हमें ताजी गरमा गरम केवल एक रोटि सप्ताह मे केवल दिन देकर सहयोग प्रदान करें. एक स्थान पर दस बीस रोटी एकत्रित होने पर शिन्दे खुद रोटियां संग्रहित करने आएंगे.
अकेले जीवन जीने वाले गरीब बुजुर्गो के भोजन सहायतार्थ यह रोटियां एकत्रित की जाती है. एक टिफ़िन मे हम पांच पांच रोटी रखकर साथ मे सब्जी और चावल भी देते है.
हमारे इस अनुठे प्रयास को पहले दिन ही अच्छी सफलता मिली है मात्र आठ अलग स्थान जाकर हमें लगभग चारसौ गरमा गरम रोटियां प्राप्त हुई है. रोटी बैंक संचालक ने सभी रोटी दान कर्ताओ का आभार माना और अन्य महिलाओ से उम्मीद की है की वे भी अपने अपने क्षेत्र की अड़ोस पड़ोस की महिलाओ को रोटी दान करने हेतु प्रेरित करें ।।।
Comments
Post a Comment