जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
प्रदेश पत्रिका :- जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित रही। बैठक मे कलेक्टर श्री सिंह ने, डिलीवरी पॉइंट्स, नर्सिंग स्टॉफ, बच्चों का टीकाकरण, कुपोषण, परिवार कल्याण, दस्तक अभियान, मलेरिया, टीबी आदि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्टॉफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दस्तक अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन करने, बच्चों का टीकाकरण कार्य पूर्ण करने तथा आयुष्मान निरामय अभियान के तहत प्राथमिकता से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और रिक्त प्रसव केंद्र पर स्टॉफ नर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि, नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में समन्वय कर कार्याे मेें तेजी लायी जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं संबंधितों को ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से खोलने एवं सतत् रूप से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, बीएमओ, डीपीएम, डीसीएम, अर्बन नोडल, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment