प्रदेश पत्रिका :- अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा #बीजारोपण अभियान के माध्यम से प्रकृति संर्वधन की अनोखी मिशाल पेश की जा रही है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में जनसहयोग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर बीजारोपण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को ग्राम असीर की धूपगट्टा पहाड़ी पर पलाश के 60 हजार तथा सीताफल के 1 हजार बीज रोपित किये गये। आयोजित बीजारोपण गतिविधि में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण, सातपायरी आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थीगण, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थीगण सहित ग्रामीणजनों द्वारा श्रमदान किया गया। बीजारोपण करते हुए श्रमदाताओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। जिले में बीजारोपण अभियान उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने कहा कि, बीजारोपण अभियान केवल एक पहल नहीं बल्कि एक प्रयास है, जो प्रकृति के संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। #प्रकृति_संरक्षण किसी एक का नहीं अपितु सभी का कर्तव्य है।
इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों से अपील की जा रही है कि, न केवल स्वयं पौधारोपण व बीजारोपण करे बल्कि दूसरो को भी इसके लिए प्रोत्साहित करे क्योंकि #जनभागीदारी से ही हमारा बुरहानपुर हराभरा बन सकेगा।
Comments
Post a Comment