लाला कैलाशपथ सिंघानिया हाई स्कूल लोदीखेड़ा पर पालकों का आरोप — मनमानी फीस वसूली, पुराने सदस्यों के सहारे चल रहा पालक संघ....
लोदीखेड़ा के सिंघानिया स्कूल पर पालकों का आरोप — मनमानी फीस वसूली और नियम विरुद्ध पालक समिति
प्रदेश पत्रिका :- सौसर विधानसभा के लाला कैलाशपथ सिंघानिया हाई स्कूल में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर शिकायतें दर्ज करवाई हैं। पालकों ने कलेक्टर और एसडीएम को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है, परंतु अब तक कोई ठोस कदम प्रशासन की ओर से नहीं उठाया गया।
पालकों का आरोप है कि वर्ष 2024-25 में स्कूल ने 10% बढ़ी हुई ट्यूशन फीस के साथ ही 3600 रुपये विकास शुल्क वसूला, और इस वर्ष 1300 रुपये मासिक ट्यूशन फीस के अलावा 300 रुपये मासिक विकास शुल्क भी लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो बार 2400-2400 रुपये की टर्म फीस वसूली जाती है, तथा लेट फीस के नाम पर प्रतिदिन 10 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है।
अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया है कि पालक संघ का गठन नियमानुसार हर वर्ष नए सदस्यों के साथ होना चाहिए, किंतु जिनके बच्चे स्कूल से पढ़कर जा चुके, उन्हें ही सदस्य बनाकर रखा गया है, ताकि स्कूल प्रबंधन के पक्ष में निर्णय लिए जा सकें। पालकों ने मांग की है कि पुराने सदस्यों को हटाकर नई समिति बनाई जाए।
बस संचालन को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। पालकों का कहना है कि बस समिति में वर्षों से वही सदस्य हैं, जो स्कूल प्रबंधन के पक्ष में काम करते हैं। बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है, स्कूल बंद रहने पर भी किराया वसूला जाता है, और कई बसे अन्य जगहों पर भी चलाई जा रही हैं।
पालकों का आरोप है कि बच्चों के एडमिशन के समय स्कूल ने यह जानकारी नहीं दी थी कि अलग से विकास शुल्क और अन्य नियम लागू होंगे। एक बार प्रवेश लेने के बाद पालकों को मजबूरी में इन शर्तों को मानना पड़ता है, जबकि बच्चों को हर साल स्कूल बदलना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।
सालभर स्कूल गतिविधियों के नाम पर भी अलग-अलग शुल्क लिए जाने की बात कही गई है। पालकों ने मांग की है कि इन अनियमितताओं पर कलेक्टर और शिक्षा विभाग तत्काल संज्ञान लें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment