पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग मुस्तैदी से चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच ग्रामीण क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा...

मोहर्रम पर्व पर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में जिलेभर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। पुलिस बल द्वारा मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी रखी गई। मोहर्रम पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने संवेदनशील स्थानों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
मोहर्रम पर्व मैं जुलूस ताजिया विसर्जन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में जिलेभर में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। राजस्व विभाग तहसीलदार आई एस ईगु सिंह गणावा , एवं धुलकोट चौकी प्रभारी कमल मोरे , प्रधान आरक्षक इमरान खान, एवं ग्राम पंचायत के पटवारी द्वारा फील्ड में रहकर सभी संवेदनशील मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों सतत भ्रमण कर निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा कानून व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से त्योहार को संपन्न कराने हेतु मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।
बुरहानपुर जिले के नागरिकों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की सराहना की।
Comments
Post a Comment