बुरहानपुर प्रेस क्लब की कमान फिर दुर्गेश शर्मा के हाथ- सर्वसम्मति से बनी कार्यकारिणी, पत्रकारों ने जताया भरोसा..

निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मालवीय और डॉ. सुरेन्द्र जैन भारती की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। सभा में किसी भी प्रकार की खींचतान या विरोध नहीं दिखा, जिससे संगठन में एकजुटता का संदेश गया।
ये हैं नई टीम के सिपाही
अध्यक्ष – दुर्गेश शर्मा, सचिव – निलेश जूनागढे, उपाध्यक्ष – लियाकत खान, संयुक्त सचिव – संतोष पाटिल, कोषाध्यक्ष – निलेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य – आशीष शर्मा, विकास ठाकुर को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में अनुभव और युवा जोश का बेहतर तालमेल देखने को मिला। नई टीम से उम्मीद जताई जा रही है कि पत्रकार हितों की बुलंद आवाज़ उठेगी और संगठन नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।
संगठन मजबूत, इरादे साफ
सभा में मौजूद पत्रकारों ने स्पष्ट कहा— अब प्रेस क्लब सिर्फ नाम का नहीं, बल्कि काम का होगा। अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा और सचिव निलेश जूनागढ़े के नेतृत्व में पूर्ववर्ती कार्यकाल में जो पारदर्शिता और सक्रियता दिखी, उसी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
Comments
Post a Comment