प्रदेश पत्रिका:- मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देश अनुसार बुधवार को पंचायत भवन खापरखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर के द्वारा शिविर लगाया गया था शिविर में उपस्थित 50 लोगों की जांच की गई थी l सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार अस्पताल के सीबीएमओ डॉ अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में गांव गांव में एचआईवी, एड्स, सिफलिस,हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी का संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार अस्पताल के आईसीटीसी सेंटर एवं अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति बुरहानपुर का एनजीओ के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था l
बुरहानपुर जिले का एड्स विभाग का एनजीओ अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति बुरहानपुर का स्टाफ भी शिविर में उपस्थित था l खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स विभाग का एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शिविर में एचआईवी के प्रमुख लक्षणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई है l एचआईवी के प्रमुख लक्षण ये होते है। जैसे - बार बार किसी व्यक्ति को टीबी होना, लिंफोनॉड में सूजन आना, बोलने में प्रॉब्लम होना, जिस व्यक्ति को लगाता एक दिनों या कहीं महीने तक नियमित रूप से बुखार आना, जिस व्यक्ति को बार बार टीबी हो रही है सात में उसका वजन नहीं बढना आदि ये लक्षण दिखाई दे तो उसको पास की सरकारी अस्पताल में जाकर एचआईवी,एड्स, टीबी, और सिफलिस, हेपटाइटिस बी, और हेपटाइटिस सी की निःशुल्क जांच करवाना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये जांचे निःशुल्क होती है व्यक्ति को समय रहते जांच करवा लेना चाहिए l बहुत से लोगों के मन में ये भ्रांतियां होती है की हम लोग तो अच्छे है हम लोगों को जांच क्यों करवाना चाहिए l आईसीटीसी केंद्र खकनार के एचआईवी/एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने बताया की एचआईवी/एड्स का वायरस शरीर में 8 साल से 10 साल तक भी दिखाई नहीं देता है व्यक्ति की इम्यूनिटी पॉवर जैसे ही कम हो जाता है वायरस अपना रूप बताना चालू कर देता है इसलिए आम नागरिकों को साल में दो या तीन बार एचआईवी/एड्स की जांच आईसीटीसी केंद्र में जाकर निःशुल्क करवाना चाहिए l
अगर कोई व्यक्ति पॉजीटिव आ जाए तो उसको सही समय पर एआरटी सेंटर बुरहानपुर रेफर करके उसका निःशुल्क उपचार किया जा सके l अगर कोई व्यक्ति पॉजीटिव आ जाये मरीज की रिपोर्ट को गुफ्त रखा जाता है l खापरखेड़ा पंचायत का सचिव का भी शिविर में सहयोग रहा हैl खापरखेड़ा सीएचओ सुनिता कवड़े आशा कार्यकर्ता श्रीमति रजनी सुनील तायड़े एनजीओ से गौतम अटकड़े,एनजीओ परामर्शदाता सुरेखा ओहरे, वंदना ठाकुर , कल्पना सोनार,खापरखेड़ा आशा कार्यकर्ता श्रीमति रजनी सुनील तायड़े, ज्योति मनोज रोड़े, तलावाड़ी आशा कार्यकर्ता श्रीमति मिनाक्षी सचिन आदि शिविर में उपस्थित थे l
Comments
Post a Comment