।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।।
आगामी त्योहारों मोहर्रम,कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में फोर्स हुआ फॉलिंग
बुरहानपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी मोहर्रम त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती (फॉलिंग) की गई है। इस तैनाती का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मोहर्रम के जुलूस और आयोजनों के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे, और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसके तहत संवेदनशील समझे जाने वाले त्योहारों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाता है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिले भर में लगाए गए पुलिस के फिक्स पिकेट्स मोहर्रम,कानून व्यवस्था ड्यूटी मैं थाना क्षेत्र में 16 मोबाइल पार्टीया, 20 मोटर साइकिल पार्टीया, 05 रिज़र्व पार्टीया कुल 450 पुलिस कर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात
पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स को ब्रीफ कर कर्तव्य स्थलों पर किया गया रवाना
कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले हुड़दंगीयो पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सख्त निर्देश
श्रीमान द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफिंग दौरान एंटी राईट ड्रिल सामग्री,बरसाती,रखने हेतु निर्देशित किया गया
पुलिस अधीक्षक – हमारी पहली प्राथमिकता शहर में शांति और सुरक्षा एवं लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना है
आज दिनांक 06 जुलाई 2025 को जिला बुरहानपुर में 06 एवं 07 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम त्योहार कि कानून व्यवस्था ड्यूटी के चलते पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर में फोर्स को फॉलिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंहकनेश,द्वारा समस्त फोर्स को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए श्रीमान द्वारा समस्त फोर्स को एंटी राईट ड्रिल सामग्रीबरसाती रखने हेतु निर्देशित किया गया ब्रीफिंग के पश्चात फोर्स को ड्यूटी प्रमाण पत्र वितरित कर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर रवाना किया गया।
ब्रीफिंग दौरान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा, गणपति नाका , निरीक्षक टीकमचंद शिंदे रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित यातायात थाना प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर समस्त थानो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment