जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण - कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर दिव्यांगजनों को प्रदाय की गई ट्राईसाइकिल.....
प्रदेश पत्रिका :- शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रति मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने एवं उनका त्वरित निराकरण करने हेतु #जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने नागरिकों की समस्याओं को सुना एवं त्वरित निदान करते हुए निवासी आजाद नगर आवेदक मोहम्मद आमीन को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मौके पर ही ट्राईसाइकिल प्रदाय की गई।
विदित है कि, शासन द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिले में दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालित है। जहां दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाती है। जिला प्रशासन का उद्देश्य यह है कि, जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जाये ताकि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सके। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदिका सिपानी अमोदे की समस्याओं को सुना तथा विभाग के माध्यम से आवेदिका को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई गयी।
Comments
Post a Comment