बुरहानपुर जिले के कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित स्कूल बसो, ऑटो-रिक्शा, सवारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की जांच की जा रही है
बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित स्कूल बसो, ऑटो-रिक्शा, सवारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की जांच की जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 75 वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्रायविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, नंबर प्लेट, ड्रायवर/कण्डक्टर वर्दी, फस्ट एड बॉक्स, अग्नि शमनयंत्र, स्पीड गर्वनर, पैनिक बटन आदि की जांच की गयी।
जांच के दौरान 12 वाहनों से मोटन व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में 13 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जांच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, परिवहन विभाग के अधिकारी श्री विक्रम सिंह ठाकुर, श्री सी.एस.बाथम, यातायात पुलिस से श्री संदीप केथवास, आरक्षक श्री प्रकाश डुड़वे, श्री आशीष तोमर सहित अन्य शामिल रहें। जांच के दौरान वाहन के संचालकों से अपील की जा रही है कि, बारिश की स्थिति में वाहन को नदी-नाले के उफान एवं तेज बारिश में वाहन को सड़क पर न निकाले एवं वाहन से संबंधित समस्त वैद्य दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करे।
Comments
Post a Comment