कलेक्टर हर्ष सिंह ने ग्राम डोईफोड़िया स्थित पीएमएफएमई योजना अंतर्गत गेहूं प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने यूनिट संचालक से गेहूं प्रोसेसिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर कलेक्टर सिंह ने यूनिट संचालक से गेहूं प्रोसेसिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ग्राम पाचौरी पहुंचे। ग्राम पाचौरी के भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं ग्रामीणों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें निराकरण हेतु आश्वस्त किया। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, ग्रामीणजनों को शासकीय सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से प्रतिमाह ग्राम में शिविर आयोजित किये जायें।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बड़ी उत्सुकता के साथ ग्राम पाचौरी के स्कूली बच्चों से मुलाकात की गई। उन्होंने बच्चों से शिक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आनंद व्यक्त किया। कलेक्टर ने उनसे भविष्य में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, डीएफओ श्री विद्याभूषण सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला, जनपद पंचायत खकनार सीईओ श्रीमति वंदना कैथल, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य उपस्थि रहे।
Comments
Post a Comment