कलेक्टर श्री सिंह ने नेपानगर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा -- ग्राम मांडवा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणनों से विभिन्न योजनाओं के बारे में की चर्चा.....
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ग्राम मांडवा के ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम मांडवा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामवासियों से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, ई-केवायसी, पानी की समस्याएं, स्वास्थ्य सेवाओं तथा किसानों से संबंधित योजनाओं आदि के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी प्रेरित किया।
➡️ स्कूली विद्यार्थियों से पढ़ाया पाठ
भ्रमण की श्रृंखला में कलेक्टर श्री सिंह ने हाईस्कूल मांडवा का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षक बनकर स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ पढ़ाया और उनसे बातचीत की। बच्चों से सवाल-जवाब किये। कलेक्टर उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी और लगन से शिक्षा प्राप्त कर भविष्य में सफल होने के लिए प्रेरित किया।
Comments
Post a Comment