Skip to main content

बस ऑनर एवं चालक परिचालक की कराई परिचर्चा.....


माननीय सर्वोच् चन् यायालय व् दारा याचिका क्रमांक 295/2012 एस राजशेखरन बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में दिये गये आदेश दिनांक 17/04/2025 के पैरा 8 में आवेदन का निपटारा कर पैरा 9 में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पारित आदेश की निरन् तरता में प्रमुखसचिव, म.प्र. शासन, श्रम विभाग एवं श्रमायुक् त,म.प्र. शासनव् दारा दिनांक 16/07/2025 को श्रमविभागीय अधिकारियों की आयोजित वीडियोकॉन् फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश अनुसारश्रम पदाधिकारी श्री कन् हैयालालमोरे व् दारा मोटर परिवहनकर्मकार अधिनियम, 1961 के परिपालन के संबंधमें बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर बस ऑनर एसोसिएशन बुरहानपुर' के समस् त पदाधिकारी एवं मोटर परिवहन मालिकों की बैठक आदर्श कॉलोनी, बुरहानपुर में स्थित सिद्धेश् वर मंदिर परिसर में ली गई।

श्रम पदाधिकारी व् दारा उपस्थित सभी मोटर परिवहन मालिकों को माननीय सर्वोच् चन् यायालय के व् दारा पारित आदेश की विस् तृत जानकारी देते हुए मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 के परिपालन हेतु परामर्श दिया गया । माननीय सर्वोच् च न् यायालय के आदेश के आलोक में वाहन दुर्घटनाओं के सामान् य कारण, वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय, पंजीयन एवं पंजीयन के नवीनीकरण, मोटर परिवहन के कर्मकारों के कल् याणएवं स् वास् थ् यएवं परिवहन कर्मकारों के कार्य के घंटे आदि के संबंध में वैधानिक स्थिति से अवगत कराते हुए अधिनियम के प्रावधान अनुसारव् यवस् थास् थापित करने हेतु निर्देशितकियागया।

ऐसोसिएशन पदाधिकारियों व् दारा मोटर परिवहन में जीपीएस सिस् टम एवं पेनिक बटन लगाये जाने बाबद बताया कि हमलोग यहकार्यवाही 100 प्रतिशत पूर्ण करने हेतु आश् वासन देते हैं एवं नियोजित कर्मकारों को नियमानुसार सप् ताह में 48 घंटे ही कार्य कराने हेतु कटिबद्ध हैं। 

इस संबंध में श्रम पदाधिकारी व् दारा यह भी बताया कि विशेष परिस्थितियों में लंबी दूरी मार्ग परयात् यौहार के अवसर पर कर्मकारों से 10 घंटे तथा सप् ताह में 54 घंटे तक अनुमतिप्राप् त कर कार्य कराया जा सकता हैं। यह भी बताया कि अधिनियम की धारा 19 के अंतर्गत सभी मोटर परिवहन श्रमिकों को 7 दिन की अवधि में एक दिन का विश्रामदिया जाना प्रावधानित हैं। अधिनियमकी धारा 21 के अंतर्गत 14 वर्ष से कमउम्र के किसी भी बालकको मोटर परिवहन उपक्रममें किसी भी हैसियत पर कार्य पर नहीं रखा जाये। श्रम पदाधिकारी श्री कन् हैयालाल मोरे व् दारा समस् त मोटर परिवहन मालिकों से अपने-अपने उपक्रम का पंजीयन शासन व् दारा स् थापित ऑनलाईन कराने के निर्देश दिये गये।

 बैठक एवं परिचर्चा में श्री कन् हैयालालमोरे, श्रमपदाधिकारी, श्री देवेन् द्र कवासे, श्रमनिरीक्षक, श्री मंगत गाठिया, श्री दीपक पालवी, बुरहानपुर बस ऑनर एसोसिएशन बुरहानपुर के अध् यक्ष श्री योगेश चौकसे, उपाध् यक्ष श्री सुभाष जैन, कोषाध् यक्ष श्री नर्मदालाल गुप् ता, संरक्षक श्री वीरेन् द्र तिवारी, श्री राजेश शिवहरे, एसोसिएशन सदस् यसर्वश्री श्री सिद्धांत व् यास, श्री गोविंद बारी, श्री राहुल महाजन, श्री सुधाकर महाजन, श्री गौरवशिवहरे, श्री प्रियांशचौधरी एवं श्री विनोदपाटिल एसोसिएशन सदस् यतथा आदर्श कॉलोनी वार्ड पार्षद, सारथी चालक परिचालक यूनियन बुरहानपुर मध् यप्रदेश श्री मिलिन् द जगन् नाथ चौधरी, प्रदेश कार्यकारी अध् यक्ष श्री मिलिन् दचौधरी, जिला अध् यक्ष श्री सोहनलालनिगम, उपाध् यक्ष श्री दाउद शेख उपस्थित रहे।

             आप देख रहे हैं 👇


 

Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...