गले में मटका,पीछे झाड़ू बांध कर बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भीम सेना जिला अध्यक्ष सचिन गाढ़े.....।
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर में गुरुवार को बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति/जनजाति के समाजजन कलेक्टर कार्यालय घड़ा भरो आंदोलन (ज्ञापन )देने पहुंचे भीम सेना जिला अध्यक्ष श्री सचिन गाढ़े द्वारा बताया गया की बुरहानपुर में अनुसूचित जनजाति पर आए दिन अन्याय अत्याचार हो रहा है, पीने के पानी तक से इन्हे वंचित रखा जा रहा है, जातिवादी मानसिकता अपनी चरम सीमा पर है जिला प्रशासन ऐसे प्रकरणों में सख्ती बरते,श्री गाढ़े अपने अनोखे अंदाज वेशभूषा में पहुंचे सभी अचंभित हो गए जब गले में मटका और पीछे झाड़ू बांधे वह कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश किया इस अवसर पर हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के समाजजन उपस्थित रहे चार सूत्रीय मांगों पर दिया गया ज्ञापन।
चार सूत्रीय मांग
1. ग्राम बहादरपुर के वार्ड नं 19 के आदिवासी परिवारों को नल जल योजना के तहत लाभ दिया जावे तथा मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से इन्हे जोड़ा जाए ।
2. ग्राम बहादुरपुर के वार्ड नंबर 19 के आदिवासी परिवारों को बिजली एवं मूलभूत सुविधा तत्काल प्रभाव से प्रदान हो ऐसी व्यवस्था की जाए.
3.ग्राम पंचायत बहादरपुर सचिव द्वारा आदिवासी परिवारों पर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत ना बंद करने पर इन पर दबाव बनाया गया ऐसे अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन संज्ञान लेकर कार्यवाही करे।
4. आदिवासी बहन ममता बारे,एवं उनका परिवार छोटी रेणुका शिकारपुरा स्थित इनका मकान है विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा घर के आम रास्ते को बंद करते हुए गेट लगा दिया गया है जिससे घर में जाना मुश्किल हो गया है संबंधित शिकारपुरा थाने में इसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिला प्रशासन बुरहानपुर से निवेदन है कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।
Comments
Post a Comment