बुरहानपुर नगर निगम की जलावर्धन योजना के शीघ्र संचालन के लिए विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) लगातार प्रयास कर रही हैं। उनके प्रयासों के तहत, विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के बाद, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर, एमपीयूडीसी (MPUDC) के प्रमुख अभियंता आनंदसिंह ने बुरहानपुर का दौरा किया।
।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।।
बुरहानपुर नगर निगम की जलावर्धन योजना को शीघ्रता-शीघ्र सुचारू संचालन हेतु विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सतत प्रयत्नशील है। श्रीमती चिटनिस द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर एमपीयूडीसी के प्रमुख अभियंता आनंदसिंह ने बुरहानपुर का दौरा किया। योजना के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल को योजना की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।30 जुलाई
श्रीमती चिटनिस ने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की और एम पी यू डी सी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर 30 जुलाई 2025 तक योजना को शत-प्रतिशत पूर्ण कर सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख अभियंता आनंद सिंह ने योजना का काम कर रही जे एम सी कंपनी को 30 जुलाई तक योजना का शेष कार्य पूरा कर संचालन संधारण प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि इस अंतिम समय-सीमा में काम पूरा नहीं होता है तो कंपनी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती चिटनिस ने जेएमसी, एमपीयूडीसी और नगर निगम के इंजीनियरों को प्रतिदिन काम की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमपीयूडीसी के प्रमुख अभियंता आनंदसिंह, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर कमलेश भटनागर, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमपीयूडीसी के परियोजना प्रबंधक प्रमोद गढ़वाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा क्रियान्वित की जा रही बुरहानपुर जलावर्धन योजना को पूरा करने के लिए समय निर्धारित कर कार्यरत एजेंसी को कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि 30 जुलाई 2025 तक काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदाय किए जा रहे पानी की शुद्धता सुनिश्चित करें। किसी एक पायलट जोन की जलप्रदाय व्यवस्था को 24 बाय 7 करें। जिन वार्डों जैसे सिंधीबस्ती, रास्तीपुरा, शनवारा, हरीरपुरा, बैरी मैदान इत्यादि में पाईप लाईन बिछाने का काम लंबित है या नल कनेक्शन शेष है वह जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करें। कई स्थानों पर पानी का प्रेशर नहीं है या पानी पहुंच नहीं पा रहा है, ऐसी सभी समस्याओं को 30 जुलाई तक निराकृत करें।
Comments
Post a Comment