27.21 करोड़ की लागत से शनवारा-लालबाग और शाहपुर से धामनगांव तक मार्ग का निर्माण कार्य अतिशीघ्र होगा शुरू-अर्चना चिटनिस
![]() |
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस |
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत 2 मुख्य मार्गों की स्वीकृति दिलाकर क्षेत्रवासियों को विशेष सौगात दी है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत व्हाईट टॉपिंग के तहत नगर में स्थित शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग स्टेशन मार्ग निर्माण तथा शाहपुर नगर से ग्राम धामनगांव तक दोनों मार्गों के निर्माण हेतु राज्य सरकार ने लगभग 27 करोड़ 21 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। अतिशीघ्र ही दोनों मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उक्त स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेशसिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं क्षेत्रवासियों ने श्रीमती चिटनिस द्वारा दी गई सौगात के लिए धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत-अभिनंदन किया।
16.82 करोड़ की लागत से बनेगा शनवारा-लालबाग मार्ग
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि शहर के मध्य से गुजर रहे और रेलवे स्टेशन तक शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग स्टेशन मार्ग निर्माण हेतु 16 करोड़ 82 लाख की लागत से करीब 4 किलोमीटर टू-लेन सीमेंटीकृत मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर के एक तरफ 7 मीटर तथा दूसरी तरफ 7 मीटर मार्ग निर्माण होगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग अतिव्यस्त मार्ग है। लालबाग रेलवे स्टेशन रोड होने के साथ-साथ बड़ी आबादी इस रोड से आवागमन करती है। मार्ग निर्माण से नागरिकों को काफी सुविधा होगी।
इसी प्रकार शाहपुर नगर से ग्राम धामनगांव तक 7 किलोमीटर सीमेंटीकृत मार्ग निर्माण हेतु 10 करोड़ 39 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मार्ग 7.5 मीटर चौड़ा होगा। उक्त मार्गों के निर्माण के उपरांत निश्चित ही यातायात सुलभ होगा और नागरिकों को आवागमन में काफी सहायता होगी। शाहपुर से ग्राम धामनगांव मार्ग की एजेंसी निर्धारित हो गई है। अतिशीघ्र इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेशसिंह से मुलाकात कर उक्त मार्गों के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति की मांग रखी थी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नीशील हूं। जहां शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों को विकास कार्य के लिए स्वीकृति जारी की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास के कार्य हो रहे है। श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दुहराते हुए क्षेत्र की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जिससे विकास की गति और तेज हुई है।
लालबाग से शनवारा मार्ग स्थित डिवाईडर पर 50 लाख की लागत से होगा रैलिंग निर्माण...
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग नहीं होने के कारण मार्ग से मवेशियों का विचरण बना रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण किया जाना अत्यंत जरूरी हो गया था। तत्काल शासन को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद शासन से विधायक विशेष निधि से उक्त कार्य हेतु 50 लाख रूपए की स्वीकृति मिल गई है। अब मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकेंगी।
Comments
Post a Comment