नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में डेंटल और ओरल हेल्थ कैंप आयोजित...गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 50 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण।
प्रदेश पत्रिका :- भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में गुरुवार को सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल के मार्गदर्शन में दंत और मुख चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, बुरहानपुर द्वारा यहां एकदिवसीय डेंटल और ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार झंझड़ीवाल ने बताया कि नियमित रूप से इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सतत वृद्धि हेतु प्रयासरत है।
जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि नेपा लिमिटेड द्वारा भविष्य में भी विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में विशेषज्ञों की सहायता से जागरूकता एवं उपचार शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें। इस दौरान नेपा लिमिटेड चिकित्सालय से डॉ. मसूद मशरूवाला, डॉक्टर राजश्री मोरे, वेदांत वाघमारे, हरिसन भंडारे, रेमो फ्रांसिस, क्रिस्टिना भंडारे, जगदीश चौहान, मोहिंदर यादव, कैलाश वर्मा, रिजवान शाह एवं प्रमोद पाटिल की सक्रिय सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment