प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जसोंदी में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 60 लोगों की जांच की गई है........
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर जिले के सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा जी के आदेश अनुसार एवं शाहपुर अस्पताल के सीबीएमओ डॉ अरूण सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया था ।
टीबी विभाग बुरहानपुर से नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी की उपस्थित में लोगों को टीबी के प्रमुख कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है शिविर में 60 लोगों की मशीन एक्सरे से एक्सरे टेक्निशियन सागर गहलोत ने टीबी की जांच की गई है l साइटीबी और नॉट टीबी की जांच की गई है शिविर में टीबी टीमेंट सुपरवाइजर राजू राठौड़ ने टीबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी है अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते है तो टीबी की जांच सरकारी अस्पताल में जाकर निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए ताकि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के बीमारी निकल जाए l तो उस व्यक्ति को समय पर दवाई चालू कर सके l
टीबी के प्रमुख लक्षण - भूख न लगना ,दो हफ्ते से अधिक समय तक खांसी आना, वजन कम होना, खांसी के साथ खून आना, बुखार आना आदि अगर ये लक्षण दिखाई दे तो उस पीड़ित व्यक्ति को एचआईवी,एड्स और सिफलिस की जांच भी साथ साथ में करवा लेना चाहिए बार बार टीबी होना, रात के समय पसीना आना, बार बार बुखार आना, दस्त लगना, शरीर कमजोर होना आदि ये लक्षण दिखाई दे तो उस पीड़ित व्यक्ति को आईसीटीसी केन्द्र में जाकर निशुल्क जांच करवा लेना चाहिए l
खकनार आईसीटीसी केन्द्र के एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने बताया है की जिस व्यक्ति को बार बार टीबी होती है l उस व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार आईसीटीसी केन्द्र या शाहपुर अस्पताल के आईसीटीसी केंद्र या जिला अस्पताल के आईसीटीसी केन्द्र मे जाकर एचआईवी एड्स और सिफलिस की निःशुल्क जाँच करवा लेना चाहिए l ताकि मरीजों को समय पर ईलाज उपलब्ध करवाया जा सकता है l नितिन बारी और समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी शिविर में l
Comments
Post a Comment