बुरहानपुर के ग्राम मोहद स्थित बोर बलड़ी में श्री हनुमान पर्व पर स्थित ग्रामीण के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण वह जल सर्वधान का संदेश दिया इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर ग्रामीणो से संवाद भी किया ।
बुरहानपुर के ग्राम मोहद स्थित बोर बलड़ी में श्री हनुमान पर्व पर स्थित ग्रामीण के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण वह जल सर्वधान का संदेश दिया इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर ग्रामीणो से संवाद भी किया ।
साथी ग्रामीणो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निरंकरण किया इस पर्व पर स्थानीय हिंदू राष्ट्र समिति द्वारा 550 से अधिक पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प दोहराया जिस पर समिति सदस्यों को स्वागत अभिनंदन किया
सारा संसार समस्त भारतवर्ष और हमारा बुरहानपुर वह अपने गांव आज जिस संकट में है अगर उससे भी नहीं जाएंगे तो ना तो प्रकृति बचेगी और ना ही संस्कृति पेड़ अर्थात प्रकृति ही है
प्रकृति ने हमें इतना अधिकार दिया है जिसका अंश मात्र ही भरपाई हम करना चाहे तो पौधे को पेड़ स्वरूप दिलाकर पौधारोपण और पर्यावरण को सुरक्षित करके ही अपना दायित्व निभा सकते हैं
पेड़ अपने समाज में कई पूजा तो कहीं अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए पेड़ की परिक्रमा करती है और वट के वृक्ष की पूजा का वैज्ञानिक महत्व भी है पौधा केवल पानी देनेसे पेड़ नहीं बन सकता पौधे को प्यार से और लगातार देख-रे करके खाद पानी देखकर पेड़ का स्वरूप लेते हुए देखा जा सकता है।
बिना प्यार और बिना चिंता किए पौधे कभी पेड़ नहीं बन सकता एक वृक्ष सो पुत्रों के समान होता है जो हमें छोटा रहते हुए ऑक्सीजन तो देता है बड़ा होने पर फल भी देता है इसके अलावा वही वृक्ष विशाल आकार लेने के बाद छाया भी देता है
इस अवसर पर शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटील गुलचंद्र सिंह बनै जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल मोहन चौधरी दिवाकर कोली फिरोज तडवी दिनकर महाजन रविंद्र चौधरी ईश्वर महाजन धनराज महाजन प्रकाश पाटिल राजेंद्र पाटील कैलाश खेर एवं गोपाल पाटील सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण मान्य नागरिक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment