प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर नगर के प्रमुख पर्यटन व सार्वजनिक स्थल “मरिचिका गार्डन” का नाम बदलकर “ताप्ती गार्डन” रखने की माँग ताप्ती सेवा समिति द्वारा की गई। इस संबंध में आज जनसुनवाई के अवसर पर समिति द्वारा बुरहानपुर के माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गार्डन का नाम बदलने की अपील की गई।
इस संबंध अधिक जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा ताप्ती सेवा समिति की ओर से प्रस्तुत इस माँग का उद्देश्य है कि गार्डन का नाम ऐसा हो जो बच्चों, युवाओं और नागरिकों के मन में प्रेरणा, सांस्कृतिक चेतना तथा स्थानीय पहचान के भावों को प्रबल करे। समिति के अनुसार "मरिचिका" शब्द मृगतृष्णा और भ्रम का प्रतीक है, जो बाल मन के लिए प्रेरणादायक नहीं है।

समिति ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि वह इस जनभावना को सम्मानपूर्वक स्वीकारते हुए “मरिचिका गार्डन” का नाम शीघ्र “ताप्ती गार्डन (उद्यान)” घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। समिति सचिव धर्मेन्द्र सोनी ने ज्ञापन वाचन करते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर श्रीमती सरिता भगत अध्यक्ष उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान महामंत्री आशा तिवारी नंदकिशोर वाणे मोहन दलाल राजकुमार बछवानी अभय बालापुर कर बसंत पाल जैकी चड्ढा श्री किशन चौहान पराग चौकसे , क्रिश चौकसे मौजूद थे।
Comments
Post a Comment