बुरहानपुर जिले के 96 होनहार विद्यार्थियों को मिला स्कूटी का उपहार, अर्चना चिटनिस ने विद्यार्थियों से किया संवाद....
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शासकीय स्कूलों के कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले बुुरहानपुर जिले के 96 होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी हेतु राषि अंतरित होनेे पर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों के 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7,832 मेधावी छात्रों को स्कूटी की चाबी सौंपकर सम्मानित किया। इसी तारतम्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, एमआईसी सदस्य धनराज महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, सुमित बोरले, जिला शिक्षाधिकारी संतोषसिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि किसी भी मेधावी छात्र की उच्च शिक्षा आर्थिक कारणों से बाधित न हो। हाल ही में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए थे। ऐसी पहल छात्रों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार की उन निरंतर पहलों का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और जीवन में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने का अवसर प्रदान करती हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी “परीक्षा पर चर्चा” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्साह और मार्गदर्शन देते हैं, उसी भावना के साथ यह पहल भी छात्रों को नई प्रेरणा दे रही है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने छात्रों से कहा कि वे मेहनत और अनुशासन को जीवन का आधार बनाएं, अच्छे नागरिक बनें और अपने साथियों को भी साथ लेकर आगे बढ़ें। इसके साथ ही बुरहानपुर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे “प्लॉस्टिक-मुक्त बुरहानपुर” अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। श्रीमती चिटनिस ने विद्यार्थियों को सिंगल-यूज प्लॉस्टिक के दुष्प्रभाव समझाएं और पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जिम्मेदारीपूर्वक जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्ष 2022 से संचालित योजना के तहत माध्यमिक षिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रूपए तथा ई-स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए की राषि प्रदाय की जाती है।
बुरहानपुर जिले के 96 विद्यार्थियों को स्कूटी हेतु 89 लाख 70 हजार रूपए की राषि उनके खातों में अंतरित की है। इसमें 11 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार प्रति विद्यार्थी तथा 85 विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी स्कूटी के लिए 90 हजार रूपए प्रति विद्यार्थी को प्र्रदाय की है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की 28 शालाओं के 22 बालक, 27 बालिका इस प्रकार कुल 49 तथा नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की 22 शालाओं के 23 बालक एवं 24 बालिकाओं कुल 47 विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए राषि प्रदाय की गई।
Comments
Post a Comment