प्रदेश पत्रिका:- स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में प्रगति को लेकर कलेक्टर हर्ष सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि, कार्यों में तेजी लायी जायें। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि, हर शुक्रवार जिला पंचायत में कैंप लगाये जाये, कैंप में बैंक अधिकारी आये तथा विभागों के समन्वय से प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये।
वहीं स्वरोजगार योजना अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि प्रकरणों के संबंध में हितग्राहियों को कॉल कर लाभ मिलने की जानकारी प्राप्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से निरीक्षण रिपोर्ट को लेकर चर्चा की। सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में सुधार ना मिलने पर संबंधितों को नोटिस देने के निर्देश दिये। ई-केवायसी, राजस्व वसूली, आवास सहित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की। वहीं अवैध कॉलोनियों, अवैध उत्खनन-परिवहन, अवैध शराब पर संयुक्त रूप से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये।
बैठक में गणेश विसर्जन एवं मिलाद-उन-नबी के तहत आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment