प्रदेश पत्रिका:- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को नगर निगम अंतर्गत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुई। टीम द्वारा सावित्रीबाई फुले कन्या उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, उर्दू स्कूल के पास तथा कमल टॉकीज कुंदन होटल गुजराती मार्केट गांधी भवन के पास आदि स्थानों पर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य के तहत लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सड़कों और फुटपाथों पर बनी अवैध दुकानें, रैंप, ठेले और अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया। आमजन की सुविधा, सुगम यातायात और शहरी सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गयी है।
निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधा में भी रुकावट पैदा करता है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि, यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और यदि किसी क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि, वह सहयोग करें ताकि बुरहानपुर को एक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित शहर बनाया जा सके। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय तिवारी जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment