इस मेला का उदेश्य जिले के अधिक-से-अधिक युवक-युवतियों को एक ही मंच पर निजी क्षेत्र मे रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है। ईच्छुक आवेदक मेला में भाग लेने हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति, आधार कार्ड, समग्र आईडी की छाया प्रतियां एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर मेला का लाभ ले सकते है।
प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आप देख रहे हैं 👇
Comments
Post a Comment