सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर
प्रदेश पत्रिका:- गुरूवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार में ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ, चिकित्सकों ने शिविर में पहुंची महिलाओं एवं किशोरियों की जांच कर उपचार प्रदान किया।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में 602 महिलाओं एवं 63 किशोरियों की जांच की गयी। वहीं दुर्घटना में घायल और गंभीर बीमारी से पीड़ित 10 पुरुषों को भी उपचार दिया गया। शिविर के सफल आयोजन हेतु आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को शिविर स्थल तक पहुंचाया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लगातार शिविर की मॉनिटरिंग की।
विदित है कि, शासन की मंशा है कि, नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ सुगमता एवं सरलता से पहुंचे। जिले में ‘‘सेवा पखवाड़ा अभियान’’ के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न जांचे एवं दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही है। शिविर प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित रहा।
Comments
Post a Comment