Skip to main content

मोदी जी के विजन को बुरहानपुर में मिशन बनाओं तब तो मिलेगा परिणाम-अर्चना चिटनिस...

प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर ‘‘मेरे सपने बड़े, मैं मेहनत करूंगा, मेरा देश महान हो, धनवान हो, गुणवान हो। ये प्रेरणा का भाव अमूल्य है, कही भी धरती पर, उससे उपर या नीचे, दीप जलाये रखूंगा, जिससे मेरा देश महान हो‘‘ इस भाव से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 मई 2014 से आज तक देश का नेतृत्व कर रहे है। भारतवासियों के लिए वे आज प्रेरणापूंज है। ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा‘‘ जैसा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा वैसा किया और भारत माता का शीश ऊंचा किया।

यह बात विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर बुरहानपुर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भैंसोला, जिला धार में पीएम मित्र पार्क, धार का शिलान्यास एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखा और उनके प्रेरणादायी उद्बोधन को सुनकर आत्मसात किया।


“सेवा ही संकल्प, सेवा ही संस्कार”

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विगत 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि “सेवा ही संकल्प, सेवा ही संस्कार” है। आज, अपने जन्मदिन का उल्लेख किए बिना माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश की धरती बदनावर, धार से “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में लाखों स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। यह अभियान इस बात पर जोर देता है कि एक स्वस्थ महिला ही एक स्वस्थ परिवार का आधार होती है। जब महिलाएँ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होती हैं, तो वे न केवल अपने परिवार को बेहतर ढंग से संभाल सकती हैं, बल्कि समाज और देश के विकास में भी सक्रिय रूप से योगदान दे सकती हैं। बुरहानपुर से इस ऐतिहासिक अवसर को लाइव देखकर हमें गर्व का अनुभव हुआ, जब हमने देखा कि वे किस प्रकार अपने प्राण-प्रण से देश सेवा में निरंतर तत्पर और समर्पित हैं।


श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के पश्चात मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों से बेटियों और नारीशक्ति के सम्मान व सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” से शुरू हुई मोदी जी की यात्रा आज पूरे देश की प्रेरणा बन चुकी है। प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु अनेक कार्यक्रम शुरू किए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और संकल्प का प्रतीक है। 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को सम्मान देकर उन्हें पूरा करने का सतत प्रयास किया। भारतवासियों का विश्वास और आशा उन्हीं से जुड़ी है। उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था, विज्ञान, कृषि, रक्षा, विनिर्माण और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है और आज हम वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं। 

आज उनके जन्मदिवस पर हम सब देखते हैं कि उन्होंने अपना दिन सशक्त नारी-सशक्त भारत और स्वस्थ नारी-स्वस्थ भारत को समर्पित किया। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और इसी प्रकार भारत को नई ऊँचाइयों पर नेतृत्व प्रदान करते रहें। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आज से प्रारंभ होने वाला सेवा पखवाड़ा को मां, बहन और बेटी के लिए समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा और मातृ शक्ति का नमन। मोदी जी के विजन को बुरहानपुर में मिशन बनाओं तब तो परिणाम मिलेगा। उनके जन्मदिवस के इस पावन अवसर पर हम सब पुनःसंकल्प ले कि उनके नेतृत्व में नया, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेंगे।


रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने बड़ी संख्या रक्तदान शिविर में भाग लेकर मानव सेवा का संदेश दिया। श्रीमती चिटनिस ने सभी रक्तदाताओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से रक्तदान निस्वार्थ सेवा भाव का सर्वोच्च रुप है। यह केवल एक मानवीय कर्तव्य ही नहीं बल्कि जीवनदान का पवित्र कार्य है।

8वें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान और स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान अंतर्गत 8वें राष्ट्रीय पोषण माह एवं आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए पोेषण प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में संतुलित आहार, स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व को जन-जन तक पहंुचाना है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सुमन सखी चौटबॉट का लोकार्पण कर महिलाओं के स्वास्थ्य, जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक डिजिटल क्रांति की शुरुआत की। कार्यक्रम में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, आदि कर्मयोगी अभियान का आगाज तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को मातृत्व लाभ का वितरण किया गया, जिससे मातृ-शक्ति को नई ऊर्जा और सुरक्षा प्राप्त हुई।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के साथ नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, कलेक्टर हर्षसिंह, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, चिंतामन महाजन, सुभानसिंह चौहान, बलराज नावानी, कैलाश पारीख, जगदीश कपूर, गजेन्द्र पाटिल, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, आशीष शुक्ला, धनराज महाजन, मनोज फुलवानी, रवि काकड़े, चिंटू राठौर, अक्षय मोरे, गौरव शिवहरे, रामा नायक, डॉ.मनोज अग्रवाल, ईश्वर चौहान, सुनिल वाघे, सुमित बोरले, दुर्गेश शर्मा, किशोर राठौर एवं विजय राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित आमजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

             आप देख रहे हैं 👇


 

Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...