प्रदेश पत्रिका:- कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं श्री राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप बुरहानपुर शहर में भी संगठन सृजन अभियान तेज़ी से जारी है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (शहर) द्वारा दिनांक 17/09/2025 को संगठन सृजन अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 7 तिलक वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 8 अम्बेडकर वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वार्ड के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर वार्ड अध्यक्ष एवं बी.एल.औ. की नियुक्ति पर रायशुमारी की गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रिंकू टांक, वाज़िद इक़बाल, परवेज़ भाई, सलामत, सतीश अग्रवाल, पार्षद राकेश खत्री ,कैलाश यावतकर, फरीद भाई, शरीफ चाचा, नवाब भाई, फरीद काज़ी, आशीष भगत, डॉ. इमरान, डॉ. हुमेर काज़ी, बच्चू चाचा, हारून भाई, शेख असगर चौधरी, शेख आरिफ, अरुण महाराज, असलम खान सहित वार्ड के वरिष्ठ साथी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
इस बैठक का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत बनाना है।
Comments
Post a Comment