प्रदेश पत्रिका - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दिवंगत माताजी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में बिहार के दरभंगा में अपशब्द कहे जाने पर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी की माताजी को अपशब्द कहे गए, वह एक मां का नहीं देश की सभी मातृशक्ति का अपमान है। कांग्रेस के नेता ओछी मानसिकता का शिकार हो गए हैं। मातृशक्ति को अपमानित करने वाले शब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं करके साबित कर दिया कि वह माताओं-बहनों का अपमान करने वाले के साथ खड़ी है। कांग्रेस-आरजेडी ने बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को बदनाम किया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के नेताओं को ये हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब मां का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बिठाया हुआ है। इसीलिए बौखलाए हुए कांग्रेस नेता लगातार अपशब्दों का प्रयोग करते आ रहे हैं। मां जानकी की पावन धरा पर भारत की मातृशक्ति के अपमान का दुस्साहस कांग्रेस और आरजेडी ने किया है। इस कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
Comments
Post a Comment