आंबेडकर अनुयायी पहुंचे बुरहानपुर जिला मुख्यालय मातृशक्ति का अपमान नही सहेंगे - भीम सेना बुरहानपुर....…
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर के ग्राम जसोंदी में बौद्ध समाज की महिलाओं के साथ ग्राम के ही एक व्यक्ति विशेष एवं उनके पुत्रों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, अपशब्दों का प्रयोग किया गया था भीम सेना जिला अध्यक्ष श्री सचिन गाढ़े जी द्वारा बताया गया की ग्राम जसोंदी में लगातार बौद्ध समाज के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है जिसमें कुछ शाहपुर थाने के पुलिस अधिकारी भी लिप्त है जो एक व्यक्ति विशेष एवं उनके पुत्रों को संरक्षण कर रहे हैं यह की ग्राम जसोंदी के बौद्ध समाजजन लगातार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में व्यक्ति विशेष की उनके पुत्रों की करतूते लगातार उजागर कर रहा है।
बार-बार पिता पुत्रों द्वारा परम पूज्य डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर प्रांगण में असामाजिक गतिविधिया, एवं कार्य में बाधाए उत्पन्न कर रहा है जिससे त्रस्त होकर ग्राम जसोंदी के समाजजन भारी बारि संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे जिसमे उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी से मुलाकात कर पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी गई जिसमें पुलिस प्रशासन बुरहानपुर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूर्ण मामले की जांच बुरहानपुर डी.एस.पी महोदय को प्रेषित की जा रही है इस अवसर पर श्रीमती संगीता तायडे जी, श्री विष्णु थाटे जी, किशोर तायडे जी, कन्हैया तायडे जी, मातृशक्ति, अन्य उपस्थिति रहे ।।
Comments
Post a Comment