बुरहानपुर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर के खिलाफ की गई प्रभावी कार्रवाई थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी के व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रभावी मुखबिरी लगाई गई एवं लगातार सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये जिसमें मुखबीर सूचना पर संदिग्ध आरोपी निहाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 40 साल निवासी सैलानी फ़ालिया धूलकोट को अभिरक्षा में लेकर मोटर साइकिलों के बारे में पूछताछ की जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया कि मेरे ही द्वारा यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की गई थी।
प्रदेश पत्रिका: बुरहानपुर थाना कोतवाली पुलिस बुरहानपुर के टीआई आली जनाब सीताराम सोलंकी एवं उनकी टीम ने मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर को अपनी गिरफ्त में लिया है और चोरी की दो मोटर का साइकिल को जप्त करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
🚨 पुलिस कार्रवाई का विवरण
थाना: कोतवाली, बुरहानपुर
मुख्य अधिकारी: टीआई सीताराम सोलंकी और उनकी टीम
कार्यवाही का आधार: वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देश, सीसीटीव्ही फुटेज की जाँच, और मुखबिर की सूचना।
🏍️ आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी: निहाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह, उम्र 40 साल, निवासी सैलानी फ़ालिया, धूलकोट।
पूछताछ: आरोपी को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने दोनों मोटरसाइकिलें चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया।
बरामदगी: आरोपी के कब्जे से चोरी की गईं दोनों मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।
जब्त माल की कीमत: ₹40,000 (चालीस हजार रुपए)।
वर्तमान स्थिति: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह कार्रवाई बुरहानपुर पुलिस की सराहनीय सफलता को दर्शाती
घटना का संक्षीप्त विवरण
(1). दिनांक 09/04/25 को फरियादी फहीम अख्तर पिता सईद अहमद निवासी जय स्तम्भ वार्ड थाना हाजिर आकर बताया कि आज मेरे घर के सामने खड़ी मोटर सायकल क्रमाकं मोटर सायकल क्र.MP 68 MF 7074 एचएफ डिलक्स अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। बाद फरियादी की सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमाकं 81/25 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(2) दिनांक 27/06/25 को फरियादी बंडु पिता यादव चौधरी निवासी शाहपुर थाना हाजिर आकर बताया कि आज मेरे बस स्टैंड शनि मंदिर के पास मेरी मोटर साइकिल क्रमांक MP-68-ME-4486 हिरो होन्डा स्पेडंर खड़ी की थी जो आसपास तलाश करने पर नहीं मिली जिसे अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है बाद फरियादी की सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध
क्रमाकं 141/25 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी के व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रभावी मुखबिरी लगाई गई एवं लगातार सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये
जिसमें मुखबीर सूचना पर संदिग्ध आरोपी निहाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 40 साल निवासी सैलानी फ़ालिया धूलकोट को अभिरक्षा में लेकर मोटर साइकिलों के बारे में पूछताछ की जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया कि मेरे ही द्वारा यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। आरोपी के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल कीमत 40,000 रु चालीस हजार रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से और मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की जा रही है।
विशेष भूमिका कोतवाली निरीक्षक सीताराम सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक गोपाल चौहान, प्रधान आरक्षक अनीश पटेल, ज्ञानेश्वर चौधरी, प्रदीप भरसाके, शादाब अली, मातादीन कुशवाहा, आरक्षक सचिन ठाकुर की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी
Comments
Post a Comment