प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 अक्टूबर 2025 को पूसा परिसर, नई दिल्ली से किसान भाई-बहनों को ₹42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का भव्य उपहार दिया।
आज पूसा परिसर, नई दिल्ली से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसान भाई-बहनों को ₹42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का भव्य उपहार दिया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ करते हुए देश के कृषक समुदाय को आत्मनिर्भरता और समृद्धि की नई दिशा प्रदान की।
कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर प्रधानमंत्री जी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।
जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक उद्बोधन को सुना गया।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में हो रहा परिवर्तन ग्रामीण भारत के हर कोने में विकास की नई इबारत लिख रहा है। किसानों की आय बढ़ाने, फसलों के मूल्य संवर्धन और आधुनिक तकनीकों के प्रसार की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
इन पहलों का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार करना और किसानों के लिए ऋण पहुंच सुनिश्चित करना है। यह किसानों के जीवन और राष्ट्र की समृद्धि में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments
Post a Comment