रेत माफिया के हौंसले बुलंद, आंधारवाड़ी घाट पर रेत का अवैध उत्खनन-परिवहन जारी
नेपानगर। नेपानगर के आंधारवाडी घाट पर रेत का अवैध खुलेआम उत्खनन-परिवहन जारी है जिस पर कार्यवाही तो दूर की बात हैं लेकिन इस अवैध खनन से राजस्व को लाखो रुपये का चुना लगाया जा रहा हैं यह की उक्त घाट पर पोक-लेन मशीन से ताप्ति मैया का सीना छल्ली किया जा हैं और ट्रेक्टर-ट्राली में रेत डालकर उचित स्थानो पर परिवहन किया जा रहा हैं। जिस पर समय रहते यदि कार्यवाही नही की गयी तो रेत माफिया निरंतर अन्य घाटो पर अवैध खनन करते रहेंगे। लेकिन इस आधुनिकता युग में, प्रशासन इस गोरखधंदे के विरुद्ध कार्यवाही करने में असमर्थ प्रतीत हो रहा हैं। जिस कारण रेत माफिया के होंसले बुलंद हो रहे हैं।
कलेक्टर ने आरओ बैठक में कार्यवाही के निर्देश दिए
माफियाओ द्वारा नियमो की धज्जिया उड़ा रहे है- खनिज संसाधन विभाग के अनुसार आंधारवाड़ी ताप्ती घाट अवैध है जिस पर किसी पट्टेदार को रेत खनन के लिए अनुमति नही मिली हैं बुरहानपुर जिले में कुल सात पट्टेदारो को रेत खनन की अनुमति हैं जिनमे आंधारवाड़ी घाट का नाम नही
हैं अर्थात आंधारवाड़ी घाट से रेत खनन-परिवहन पुर्णतः प्रतिबंद्धित हैं फिर भी रेत माफियाओ द्वारा नियमो की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं और घाट से बड़ी मात्रा में रेत निकालकर पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुँचा रहे हैं, जिससे स्थानीय नियमों का उल्लंघन हो रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अवैध खनन करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वे बिना किसी डर के अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में कार्रवाई करे और अवैध खनन पर रोक लगाए।
संयुक्त जिला कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियो की बैठक - दिनांक 16 सितंबर 2025 मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। कलेक्टर की आरओ बैठक में अनुविभागीय अधिकारियो को क्षेत्र के अंतर्गत अवैध उत्खनन-परिवहन एवं अन्य विषयो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके बावजूद अवैध रेत माफियाओ पर प्रशासनिक सख्ती दिखाई नही पड़ती हैं।
Comments
Post a Comment