कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए, आयुष विभाग द्वारा जिले के नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना सराहनीय कदम है। आयोजित शिविर में 58 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार जिले में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में शासकीय होम्योपैथी औषधालय खकनार द्वारा खकनारकलां के आंगनवाड़ी केन्द्र में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित रहा। आयोजित शिविर में 58 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में वातरोग, सामान्य ज्वर, चर्म रोग, कास, प्रतिश्याय, उदर रोग, शारीरिक दुर्बलता, महिलाओं-किशोरियों में मासिक धर्म सम्बन्धी समस्याएं, श्वेत प्रदर, रक्ताल्पता आदि रोगों की चिकित्सा की गई। वहीं पोषण माह अंतर्गत धात्री, गर्भवती माताओं एवं बच्चों के लिए पोषण तथा संतुलित आहार की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें दैनिक आहार में पोषक तत्वों को शामिल करने के व्यावहारिक तरीके समझाए गए ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।
🏥 शिविर की मुख्य जानकारी
विभाग: आयुष विभाग (निःशुल्क चिकित्सा शिविर)
मार्गदर्शन: जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल
आयोजक: शासकीय होम्योपैथी औषधालय खकनार
स्थान: खकनारकलां का आंगनवाड़ी केन्द्र
दिन: बुधवार
लाभान्वित नागरिक: 58 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
यह शिविर होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से लोगों को लाभ पहुँचा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि, इस माह में 13 अक्टूबर को नागोनी, 15 अक्टूबर को बेलथड, 16 अक्टूबर को धार बेलथड, 17 अक्टूबर को घाघरला, 18 अक्टूबर को हिवरा, 24 अक्टूबर को नानगांव, 25 अक्टूबर को हसनपुरा तथा 29 अक्टूबर को नबाडढाना में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment