प्रदेश पत्रिका:- आज बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी जी के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया बुरहानपुर जिले में सरकारी अस्पताल में बच्चा अदला बदली की घटना को शासन,प्रशासन गंभीरता से ले तथा अस्पताल प्रबंधन में जो भी दोषी हो उन्हें कार्यमुक्त करते हुए उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करें। एवं जिस तरह से बुरहानपुर जिले में विधुत मंडल द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है ये योजना भाजपाइयो की कमाई की योजना है, जब कुछ समय पूर्व ही डिजिटल मीटर लगाए तब अब स्मार्ट मीटर का औचित्य ही क्या है, युवा कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबर्दस्ती मीटर लगाने की कोशिश की तो कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर महाजन, पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा सहित पार्षद गण अकील औलिया,अजय उदासीन,फहीम हाशमी, adv उबेद शेख,हामिद डायमंड, विनोद मोरे,आसिफ खान हफीज़ मंसूरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नज़ीर अंसारी,संदीप जाधव, नितिन गवले, adv राजू गोली आदि उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment