बुरहानपुर से सटे गांव बंभाड़ा में तेंदुए की दहशत, वन विभाग की टीम की गश्ती, पिंजरा लगवाया.
![]() |
बुरहानपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा |
प्रदेश पत्रिका बुरहानपुर:- बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बंभाड़ा के तहत आने वाले चांदगढ़ गांव में इन दिनों तेंदुए की दहशत है. सारे ग्रामीण घरों में कैद हैं. यहां बीते 2 दिन में तेंदुए ने 3 मवेशियों को शिकार बनाया है. मवेशियों की मौत होने से ग्रामीणों में रोष है. वहीं, वन विभाग ने पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है. साथ ही शाम के बाद घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. वन विभाग की टीम गांव के आसपास डेरा डाले है!
ग्रामीण अरुण रामभाऊ चौधरीने बताया
"बुधवार रात तेंदुए ने उनके बाड़े में 2 मवेशियों को मार डाला. इसके अलावा एक कुत्ते को भी शिकार बनाया. गांव में तेंदुए की आहट से दहशत फैली हुई है. किसान ग्रुप में ही खेत में जा रहे हैं." पीड़ित किसान ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस पर वन विभाग ने भी सहमति जताई है. वहीं गांव में देर शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है. तेंदुए की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र शाहपुर से वन अमला मौके पर पहुंच गया. रेंजर संजय कुमार मालवीय ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अकेले खेत में नही जाएं।
वन विभाग ने लगवाया पिंजरा
वन विभाग के एसडीओ अजय सागरने कहा है "टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए भेजा है. पिंजरा लगवाया गया है. जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. किसान हाथ में लाठी-डंडे लेकर झुंड बनाकर निकलें. अगर कहीं तेंदुए की आहट आती है तो लाठियों को जमीन पर पटकें जिससे डरकर तेंदुआ हमला न कर सके. इसके साथ ही वन विभाग ने गांव में मुनादी भी कराई है. ग्रामीण सुरक्षित स्थान का सहारा लें, घरों को कुंडी लगाकर सोएं, मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर बांधें. अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें."
Comments
Post a Comment