29 अप्रैल को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा
29 को नगर निगम की सामान्य सभा बैठक: सभापति ने लिया जायजा, एक देश-एक चुनाव सहित इन विषयों पर होगी चर्चा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार विशेष सामान्य सभा नगर निगम मुख्यालय के बाहर किसी अन्य खास जगह पर होने जा रही है। सभा का एकमात्र एजेंडा होगा एक राष्ट्र एक चुनाव 29 अप्रैल को शहीद स्मारक सभा भवन में इस पर गहन चर्चा राठौर ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पर अनुमोदन के लिए यह विशेष सभा आयोजित की गई है।
निगम के बाहर होगी सभा :
शनिवार को सभापति राठौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर जायजा लिया। रायपुर नगर निगम के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब नगर निगम की विशेष सामान्य सभा निगम मुख्यालय की जगह को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर आयोजित होने जा रही है, वो भी एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे एजेंडे पर। सभापति सूर्यकांत राठौर का कहना है, इस समय गांधी सदन के सामान्य सभागार में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, इसलिए वहां विशेष सामान्य सभा कराना संभव नहीं है।
गांधी सदन में चल रहा काम :
बतादें शहीद स्मारक भवन नगर निगम की प्रापर्टी है, जिसके चलते निगम की विशेष सामान्य सभा कराने में कोई आपत्ति नहीं है।निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने मिडिया से चर्चा में करते हुए कहा निगम मुख्यालय भवन से बाहर किसी अन्य स्थान पर विशेष सामान्य सभा की बैठक उनकी जानकारी में अब तक नहीं हुई। यह पहला मौका है, जब रिनोवेशन कार्य के चलते निगम मुख्यालय भवन के बाहर बैठक बुलानी पड़ी।
नेता प्रतिपक्ष को लेकर बोले सभापति- कांग्रेस पार्टी तय करेगी:
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे उहापोह को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में समापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का विषय है। वही तय करेगी कि नेता प्रतिपक्ष किसे रखना है। न हमने कभी ओवरटेक किया है, न ओवर टेकिंग करेंगे। आकाश तिवारी को लेकर लेटर आया है, पर अभी तक हमने देखा नहीं।
शहीद स्मारक भवन में बैठक व्यवस्था का निरीक्षण:
शनिवार को निगम सभापति सूर्यकांत राठौर निगम अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक सभा भवन हॉल पहुंचे। वहां उन्होंने विशेष सामान्य के लिए सत्ता पक्ष, विपक्ष के पार्षदों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा दर्शकों के बैठक व्यवस्था के लिए किये जा रहे प्रशासनिक तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उनके साथ जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर. के डोंगरे, निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता पीडी धृतलहरे सहित निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभापति की मंच पर आसंदी सहित सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ समन्वय बनाकर पूरा करने निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment