प्रदेश पत्रिका:- अलका बाई पति अरुण जाति भील उम्र 36 साल निवासी शिवरा फटा चौकी नवरा की कल दिनांक को नेपानगर बाजार में एक झोला गुम हो गया था। अलका बाई जो नेपा हॉट बाजार में बाजार करने आई थी उन्हें प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए टंकी के पास गई। पानी पीने के बाद सामान भूल कर चली गई। जिसमें एक नया मोबाइल एवं उसमें ₹13000 रुपए नगदी हॉट बाजार में कहीं गुम हो गया था।
जो की पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद और सीसीटीवी देख कर पता चला कि एक युवाक हॉट बाजार से उठाकर ले गया । उससे मिलकर समान सही सलामत लिया गया । जिसमें प्रधान आरक्षक 405 दिलीप धुर्वे और एफआरवी कैलास और कांस्टेबल 172 सुजीत यादव द्वारा 24 घंटे के अंदर ढूंढ कर फरिया दिया अलका बाई को उनकी खोई हुई संपत्ति वृद्धि सही सलामत वापस मिल गया जिससे फरिया दिया ।
नेपानगर पुलिस का धन्यवाद किया ।
Comments
Post a Comment