आज विदेही श्री संत समर्थ सद्गुरु रामजी बाबा देवस्थान, बानाबाकोडा से पावन चरण पादुकाएं भक्तिभाव से भजन, सत्संग, कीर्तन एवं महाप्रसाद के आयोजन के पश्चात पंढरपुर नगरी के लिए रवाना हुईं। यह शुभ अवसर वैशाख शुद्ध षष्ठी के पवित्र दिन संपन्न हुआ।
रामजी बाबा केवल एक संत नहीं, बल्कि जनमानस के हृदय में प्रेम, सेवा, नामभक्ति और त्याग की अमिट छवि छोड़ने वाले महान विदेही श्री संत सद्गुरु थे । उनकी स्मृति मात्र से भक्तों के मन में अध्यात्म का दीप प्रज्वलित होता है। आज उनके पावन चरणों की प्रतीक पादुकाएं पंढरपुर की ओर प्रस्थान कर रही हैं, यह क्षण सम्पूर्ण क्षेत्र एवं गांव के लिए गर्व, श्रद्धा और भक्ति का संगम रहा।
विदेही श्री संत रामजी बाबा मंदिर देवस्थान के वातावरण में “जय रामजी बाबा” के जयघोष गूंजते रहे और पूरे परिसर में भक्तिरस की गंगा बही।
इस अवसर पर सुरेश जी नखाते , नत्थूजी राउत, चिढ़बाजी महाराज सरोदे, रामदास जी नखाते, धनराजजी सहस्त्रबूढ़े,डॉ राजेंद्रजी एमदे, राजुजी जायसवाल, रत्नाकरजी डांगे, राजेंद्रजी नखाते, अरविंदजी डाहाके, राजुजी ढोबले, राधेश्यामजी बेंडे, धनराजजी सरोदे, प्रशांतजी एमदे, दिलीपजी चौड़े, पिंटू भाऊ सहस्त्रबूढ़े, गंगाधरजी सोमकुवर, राजु डांगेजी एवं गांव के अनेक गणमान्य नागरिक ग्रामवासी, सेवकगन और श्रद्धालू भारी संख्या मे उपस्थित थे !
Comments
Post a Comment