मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की कम्युनिटी यूथ लीडर्स की पहल से बच्चों में उत्साह
सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत खकनार ब्लाक के ग्राम चांदनी में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन 15 मई से किया जा रहा है यह कैंप कम्युनिटी यूथ लीडर ग्राम चांदनी से सुहानी तथा ग्राम भीड़ से सलोनी दोनों के प्रयासों द्वारा निशुल्क चलाया जा रहा है। इस समर कैंप में गांव के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया समर कैंप में बच्चों को प्रतिदिन नई-नई रोचक गतिविधियों तथा कौशल सिखाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर सक्षम जीवन कौशल से विकासखंड प्रबंधक सूश्री प्रिया पाल ने बताया कि यह गर्मियों का समय बच्चों के लिए छुट्टियां व्यतीत करने के साथ-साथ खेलने का समय होता है जिसमें वह खेल-खेल में कुछ रचनात्मक क्रियात्मक तथा जीवन कौशल सीख पाए इसीलिए इस अवसर को ग्रीष्मकालीन समर कैंप का संचालन कर और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। जिसके लिए ग्राम स्तर पर कम्युनिटी यूथ लीडर को सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है।
Comments
Post a Comment