ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं वीर सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य के सम्मान में नेपानगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
पहलगाम मे हुए आतंकी हामले का बदला भारतीय सैना द्वारा लिया गया (ऑपरेशन सिंदूर) सैना के शौर्य का सामन करते हुए देश भर मे तिरंगा यात्रा नकाली जा रही है ।। शनिवार को नेपानगर मे भी तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।
जिसमे जिला अध्यक्ष श्री मनोज माने जी, नेपा विधायक मंजू दीदी,युवा नेता गजु दादा समस्त जन प्रतिनिधी ,नेपानगर आवास संघठन,सिटीजन हायर सेकेण्डरी स्कूल परिवार,एनसीसी कैडट्स,स्काउट गाइड एवं समस्त सम्मानीय जनता उपस्तित रही।।भारत माता की आरती के बाद मे विधायक जी ,जिला अध्यक्ष जी,गजु दादा द्वारा समस्त देश प्रेमी जनता के सामने घोषणा की गयी की अमृता वर्षा के सामने जो खाली जगह है. वहा पर जनता की मांग पर भारत माता तिराहा घोषित किया गया।।एवं मौखिक रूप से 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गयी।।।नगर की जनता सभी का दिल से आभार व्यक्त करती है।।
"जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम"🪖🇮🇳🚩
Comments
Post a Comment