नगर पालिका परिषद नेपानगर में व्याप्त आर्थिक अनियमितताओं एवं तानाशाहीपूर्ण कार्यशैली के विरुद्ध पार्षदगणों द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ज्ञापन..।
नेपानगर नगर पालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदगणों द्वारा आज जिला कलेक्टर बुरहानपुर को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें परिषद में पदस्थ अधिकारी द्वारा की जा रही आर्थिक अनियमितताओं और तानाशाहीपूर्ण कार्यशैली पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
पार्षदगणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस संबंध में पूर्व में दिनांक 15 मई 2025 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नेपानगर को 15 बिंदुओं में विस्तृत शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था। परंतु अब तक न तो किसी प्रकार की जांच प्रारंभ की गई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है।
क्या कहा पार्षदगणों ने देखिए 👇
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि शिकायत करने के पश्चात जानबूझकर वार्डों के कार्यों में विलंब किया जा रहा है और अधिकारी द्वारा पारदर्शिता का पूर्ण अभाव दिखाया जा रहा है, जिससे जनहित प्रभावित हो रहा है।
पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस विषय में जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन के साथ पूर्व में प्रस्तुत शिकायत की प्रति भी संलग्न की गई है। पार्षदगणों ने मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रह सके इस अवसर पर PIC सदस्य पार्षद योगिता पाटिल, रूपाली सावकारे ,सपना पटेल,अनीश पटेल,जितेंद्र सावकारे,कैलाश पटेल,राजेश पटेल लारा,राजू दामु पाटिल, उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment