बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया गया।
प्रदेश पत्रिका:- मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा देश की सेना का अपमान किया गया जिस तरह से बीजेपी के मंत्री विधायक संवैधानिक पद पर रहते हुए बार-बार सेना पर अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला ने कहा कि सेना हमारे देश का गौरव है जनता हमारे देश की सेना के सामने नकमस्तक है ना की नरेंद्र मोदी जी के, इसी तरह भाजपा ना तो इनका इस्तीफा ले रही है ना ही उनकी जुबान पर लगाम लगा रही है एक तरफ बात करते हैं।
कि हम देश की सेना के साथ है और इधर भाजपा के लोग देश की सेना का लगातार अपमान पर अपमान करते जा रहे हैं अभी जिस तरह से पूरा देश सभी संगठन के लोग सभी पार्टी के नेता एकजुट होकर सरकार और सेना के साथ खड़े हैं वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंत्री, सांसद अमर्यादित भाषा का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे एक तरफ भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है वहीं
भारतीय जनता पार्टी के लोग संवैधानिक पद पर रहते हुए सेना को अपमानित कर रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है के भारतीय जनता पार्टी इनका संरक्षण कर रही है क्योंकि इन पर अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है ना ही इनसें इस्तीफा लिया गया, इसको लेकर आज बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जयस्तंभ पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, गौरी दिनेश शर्मा, सरिता, इंद्रसेन देशमुख, ब्बू सेठ, अकील ओलिया, मुन्ना यादव, दगडू सेठ, शैली कीर, डॉक्टर फरीद काजी, कमलेश शाह, इस्माइल अंसारी, अजय उदासीन, दिनेश शर्मा, फहीम हाशमी, रफीक सेठ, मुशर्रफ़ खान, श्याम बन्नात वाला, इनाम अंसारी, आसिफ खान आज़ाद, बाबा भाई, डॉ इमरान खान, हमीद डायमंड, विनोद मोरे, हेमंत पाटील, मुज्जू मीर, शाहिद बन्दा, अजय बलापुरकर, डॉ फ़िरोज़ बैग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी, संदीप जाधव, मुकेश महाजन, कैलाश अशेरकर, निखिल खंडेलवाल, नीतिन गवले, फरहान शाह, शकील खान, उजेर अंसारी, आदिल अंसारी, रफीक मंसूरी, शहज़ाद नूर, वाहिद अली, अनिल गायकवाड, राजेश भगत,अब्दुल मजीद, जलीस अंसारी, यासीन, जुबैर अंसारी, नय्यर इस्लाम, राशिद अंसारी, सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment