अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ अभियान के तहत शनिवार 24 मई को बुरहानपुर के गुजराती समाज भवन में जिला कांग्रेस का अधिवेशन सम्पन्न हुआ l जिसमें विशेष रूप से ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रभारी ग्यारसी लाल रावत जी एवं सह - प्रभारी श्री उत्तम पाल जी उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय दत्त ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय से भारतीय जनता पार्टी और उसकी रिमोट कन्ट्रोल रखने वाली आर एस एस कई सालो से संविधान को बदलने का षडयंत्र रचने का प्रयास कर रही है, संविधान ने जो अधिकार नागरिकों को दिए हैं और आरक्षण का जो कवच ओबीसी और कमजोर वर्ग को दिया है उसे समाप्त करने का प्रयास कर रही है l
श्री संजय दत्त ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान, भाजपा 400पार- संविधान बाहर की बात जनता के बीच लेकर आयी थी लेकिन पुरे देश मे हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने संविधान को बचाने के मुद्दे को पुर देश मे जनता के सामने रख कर 400 पार के बीजेपी के मन्सुबे पर पानी फेर दिया जिसके कारण आज भाजपा की केन्द्र मे जो सत्ता है नितिश और चन्द्र बाबु की बैसाखियों पर चल रही है l
उन्होने कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान के महत्व को रेखान्कित करते हुये बताया कि पिछले लोक सभा के बाद एक पत्रकार परिषद मे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खडगे ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा था अगर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ जैसे दो तीन राज्यो मे 10-12 कांग्रेस की सीटे आ जाती तो आज केन्द्र मे कांग्रेस अलाइंस की सरकार होती l उन्होने कांग्रेस के इस अभियान को पुरे देश मे राज्य, जिला, ब्लाक और बुथ फिर घर घर ले जाने की बात कही और कहा कि देश मे आज भी यह खतरा मौजुद है कि संविधान को बदला जाये भाजपा हर उस मौके की तलाश मे है कि संविधान मे अमेन्डमेन्ड करके संविधान ने समाज जनता को जो अधिकार दिये है उन अधिकारो को छिने l कांग्रेस सरकार के समय सुचना का अधिकार का क़ानून बनाकर जनता को सरकार से सवाल पुछने का जो अधिकार दिया था उसे भी भाजपा की सरकार ने शिथिल कर दिया है l आज आप क्या पहनते हो ,आप क्या खाते हो, आप क्या बोलते हो उस पर भी बंदिशे लाने का षड्यंत्र ये सरकार कर रही हैं l मिडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ राय व्यक्त करने वाले लोगो को भी नहीं बक्शा जा रहा है उन पर जुड़े मुकदमे लादे जा रहे है l बात केवल संविधान की नहीं है मुल्क रुप से संविधान की जो भावना है।
उसमे डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की जो कल्पना मैं, और जो विचार है उसे भी अमल करना महत्वपूर्ण हैं लेकिन आज हम देख रहे है कि देश की जो स्वायत है। चाहे वह इलेक्शन कमिशन हो, ईडी, इनकम टेक्स या सीबीआई केन्द्र की सरकार उसका दुरुपयोग करके हर वह आवाज, कुचलना चाहती है, जो न्याय मांगती है lबाबा साहेब के द्वारा दिये गये संविधान की वजह से ही आज देश में लोकतंत्र है और इसी संविधान को तोड मरोड़ने का षडयंत्र मध्य प्रदेश में हुआ,महाराष्ट्र मे हुआ, गोवा मे हुआ ,अरुणाचल मे हुआ, उत्तराखंड मे हुआ जहा चुनी हुई सरकारों को भ्रष्ट तरिके से, संविधान की अवहेलना करके गिराने का काम हुआ इस तरह की हरकते भाजपा सरकार कर रही हैं l संविधान हमारे देश की जनता की आवाज़ है और अगर इस आवाज को बन्द कर दिया गया,कुचल दिया गया, दबा दिया गया तो फिर हमारे देश का लोकतन्त्र नहीं रह सकता l भाजपा संविधान को खत्म कर देना चाहती है ,मिडिया को कन्ट्रोल करना चाहती है ताकि सच्चाई जनता के सामने न आये l जुड़े वायदे करने वाली भाजपा की इस सरकार ने सरकार बनते ही स्वीट्स बैक से काला धन भारत लाने, किसानो की आय दोगुनी करने महंगाई को कम करने के वायदे किये थे लेकिन केन्द्र सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया l
लोकतन्त्र मे मंदिर मस्जिद गिरजाघर से बडा संसद माना जाता है, संसद मे जनप्रतिनिधि को जनता के सवाल जनता के प्रश्न, जनता के मुद्दे रखने का अधिकार होते हुए भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब बोलने खड़े होते हैं तो उनका माईक बन्द कर दिया जाता है l बीजेपी संविधान को लगातार तोड मरोड़ने का षड्यंत्र कर रही है l राजनीतिक मतभेद के बावजूद जब पहलगाम मे निर्दोष नागरिक मारे गए तो कांग्रेस पुरी तरह से सरकार और सेना के साथ खड़ी रही और समर्थन किया तभी कांग्रेस ने हमारे देश की सेना की वीरता और देशभक्ति के हौसले को बुलन्द करने के लिए जय हिंद यात्रा निकालने का तय कर लिया था लेकिन जब हमारे देश की सेना पाकिस्तान से लडाई मे आगे बढी ही थी और पुरी जीत हासिल करने के करीब आ गयी तो हमारी सेना को रोक दिया गया और रोका अमेरिकी राष्ट्रपति ने, जिसने भारत सरकार की घोषणा के पहले घोषणा कर दी सीजफायर की l
इसी तरिके से 1971 मे इन्दिरा जी पर भी अमेरीका ने दबाव डालने का प्रयास किया था लेकिन इन्दिरा जी रुकी नहीं और सरेंडर की शर्त पर ही युद्ध रोका था और इस शर्त पर शिमला भारत-पाक के बीच समझौते के लिए राजी हुयी थी भारत-पाकिस्तान का कोई भी विवाद आपसी बातचीत के जरिये ही सुलझाया जायेगा इसमें किसी भी अन्य तीसरे देश की मध्यस्था या हस्तक्षेप स्वीकार नहीं होगा l और आज पुरा देश देख रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके सीजफायर करवाया देश पुछना चाहता है क्या मजबूरी थी कि आपने सेना को रोका ,क्या मजबूरी थी आपने अमेरिका के दबाव मे आकर सीजफायर किया? लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है ऐसे अनेक सवाल है जिससे हमारा लोकतन्त्र और संविधान आज खतरे में है हमे गम्भीरता से यह लोगो को बताना होगा और इस पर चिन्तन करना होगा l
इस दौरान जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक,जिला सचिव आशीष भगत,हमीद काजी, सुरेंद सिंह, रविंद महाजन , अजय रघुवंशी,रामकिशन पटेल, इंद्रसेन देशमुख,सरिता भगत, अकील औलिया,आदि उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन श्री संतोष देवताले ने किया और अन्त मे समापन संविधान की प्रस्तावना के सामुहिक वाचन और राष्ट्रगान के साथ किया गया l
Comments
Post a Comment